हरदा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के उपाए किए जा रहे हैं. जिले में निकलने वाली किसी भी तरह की रैली जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं आगामी 24 अप्रैल को आने वाली भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा नदी के तटों पर लगने वाला मेला स्थगित कर दिया गया है.
इसका साथ ही भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा नदी पर स्नान करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए गांवों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कर ग्रामीणों को नर्मदा स्नान के लिए नहीं जाने की अपील की जा रही है. वहीं गणगौर उत्सव में भी लोगों को इकट्ठा ना होने के लिए आग्रह किया जा रहा है.
भूतड़ी अमावस्या पर हरदा के हंडिया तक पर लगने वाले मेले को भी स्थगित कर दिया है. ताकि स्नान के लिए लोग नर्मदा तट पर न पहुंचे. उधर तहसीलदार ने आगामी 7 अप्रैल तक सभी न्यायालय सुनवाई को रोक दिया है. वहीं हरदा के 120 साल पुराने पट्टाबीराम मंदिर में मनाए जाने वाले सात दिवसीय श्री राम जन्मोत्सव को भी स्थगित कर दिया गया है. इस आयोजन में देश विदेश के श्रद्धालु शामिल होते है.
बताया जा रहा है कि नगर के मानव अधिकार मित्र शांतिकुमार जैसा नीने राज्यपाल को एक पत्र लिखकर मजदूर परिवारों को कोरोना वायरस की जलते बाहर ना निकलने के दौरान उनके रोजमर्रा की सामग्री प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने की मांग की है.