ETV Bharat / state

दो दिन पहले रपटा पार करते समय नदी में बहे युवक का अब तक नहीं लगा सुराग - there was no clue of the young man flowing in the river

चारखेड़ा निवासी युवक अभिषेक पिता संतोष पटेल उम्र 28 साल गुरुवार शाम 5 बजे हरदा से अपने घर वापस जा रहा था. इसी दौरान बरकला और निमाचा के बीच से निकलने वाली टिमरन नदी के रपटे पर पानी भर जाने से नदी पार करने के दौरान बह गया.

Even after 41 hours, there was no clue of the young man flowing in the river
41 घण्टों के बाद भी टिमरन नदी में बहे युवक का नही लगा कोई सुराग
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 2:47 PM IST

हरदा। जिले में पिछले 24 घण्टे से हुई तेज बारिश के चलते सभी नदियां-नाले उफान पर हैं. जिले के ग्राम चारखेड़ा निवासी युवक अभिषेक पिता संतोष पटेल उम्र 28 साल गुरुवार शाम 5 बजे हरदा से अपने घर वापस जा रहा था. इसी दौरान बरकला और निमाचा के बीच से निकलने वाली टिमरन नदी के रपटे पर पानी भर जाने से नदी पार करने के दौरान बह गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन

युवकी की तलाश के लिए होमगार्ड और एसडीआरएफ के गोताखोर दो दिनों से सर्चिंग अभियान चला रहे हैं, लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से हादसे के 41 घंटे बाद भी युवक और उसकी बाइक का पता नहीं लग पाया है. शुक्रवार को भी देर शाम तक गोताखोर नदी के बीच करीब 2 किलोमीटर तक शव को तलाशते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. तेज बारिश के चलते शनिवार को भी नदी में पानी बढ़ने से शव को ढूंढ़ना मुश्किल हो रहा है.

सोडलपुर के पास से निकलने वाली हंसावती नदी ने भी रहटगांव और टिमरनी मार्ग को घंटों बंद रखा. जानकारी के मुताबिक नदी में बहा युवक अभिषेक हरदा के पास आर्किटेक्ट का काम करता था और वह वापस लौट रहा था, इस दौरान नदी पार करते समय बह गया. घटना के बाद से पूरे गांव में युवक के नहीं मिलने को लेकर लोगों में चिंता बनी हुई है.

हरदा। जिले में पिछले 24 घण्टे से हुई तेज बारिश के चलते सभी नदियां-नाले उफान पर हैं. जिले के ग्राम चारखेड़ा निवासी युवक अभिषेक पिता संतोष पटेल उम्र 28 साल गुरुवार शाम 5 बजे हरदा से अपने घर वापस जा रहा था. इसी दौरान बरकला और निमाचा के बीच से निकलने वाली टिमरन नदी के रपटे पर पानी भर जाने से नदी पार करने के दौरान बह गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन

युवकी की तलाश के लिए होमगार्ड और एसडीआरएफ के गोताखोर दो दिनों से सर्चिंग अभियान चला रहे हैं, लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से हादसे के 41 घंटे बाद भी युवक और उसकी बाइक का पता नहीं लग पाया है. शुक्रवार को भी देर शाम तक गोताखोर नदी के बीच करीब 2 किलोमीटर तक शव को तलाशते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. तेज बारिश के चलते शनिवार को भी नदी में पानी बढ़ने से शव को ढूंढ़ना मुश्किल हो रहा है.

सोडलपुर के पास से निकलने वाली हंसावती नदी ने भी रहटगांव और टिमरनी मार्ग को घंटों बंद रखा. जानकारी के मुताबिक नदी में बहा युवक अभिषेक हरदा के पास आर्किटेक्ट का काम करता था और वह वापस लौट रहा था, इस दौरान नदी पार करते समय बह गया. घटना के बाद से पूरे गांव में युवक के नहीं मिलने को लेकर लोगों में चिंता बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.