हरदा। शहर की कृषि उपज मंडी परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'जन्मदिन सप्ताह' के अंतर्गत आयोजित 'सबको साख सबका विकास' कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के भाषण के पहले ही कार्यक्रम समाप्त करने पर बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा ने कहा कि, अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, अधिकारियों की सरकार नहीं है.
भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा का कहना था कि कार्यक्रम के लिए उन्हें सहकारिता विभाग के अधिकारियों के द्वारा आमंत्रित किया गया था, लेकिन कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर के द्वारा जनप्रतिनिधियों के भाषण के पहले ही आभार प्रदर्शन कराकर कार्यक्रम समाप्त करा दिया गया. बीजेपी की नाराजगी के बाद फिर से कार्यक्रम शुरू करके जनप्रतिनिधियों को मंच पर अपनी बात रखने का अवसर दिया गया. बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब भाजपा की सरकार है अधिकारियों की नहीं और इस मामले को लेकर अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री से करने की बात कही.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लाइव प्रसारण के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ. जिसमें मौजूद अधिकारियों के द्वारा किसानों को योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
हरदा जिले में कुल 508 सहकारी समितियां अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही हैं. 52 सोसायटी के माध्यम से करीब 25 हजार 954 किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 40 करोड़ रूपये का ऋण प्रदान किया गया है.