हरदा : नगर पालिका के द्वारा वर्ष 2016 में विरजाखेड़ी पंप हाउस पर कुओं की सफाई का निविदा जारी कर कराया गया था, लेकिन नगर पालिका के द्वारा जिस ठेकेदार से सफाई का काम कराए गया था, उसे पूरा भुगतान नहीं किया गया. इस बात से नाराज होकर सफाई काम करने वाले ठेकेदार अभिनेश यादव के बेटे साहिल यादव ने रॉड लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को धमकाने और जल्द से जल्द भुगतान करने की बात कहकर गाली गलौज की थी, जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित उनके चेंबर में मौजूद कर्मचारियों और पार्षदों के द्वारा ठेकेदार के पुत्र की जमकर पिटाई की थी. इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार के पुत्र साहिल यादव को शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और उनके छोटे पुत्र को भी जेल भेज दिया था.
इस पूरे मामले को लेकर सफाई का काम करने वाले ठेकेदार अवनीश यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नगर पालिका के द्वारा उनसे सफाई कार्य कराए जाने के साथ-साथ का एक भुगतान 29 अगस्त 2016 होने की बात बताई. वहीं शेष भुगतान के लिए सीएमओ शहीद नगर पालिका अध्यक्ष लगातार निवेदन करने को लेकर भी कहा गया. लेकिन उनका भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. ठेकेदार यादव का कहना है कि जिन लोगों ने उनके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की है. पुलिस को उन सभी के खिलाफ भी मामला दर्ज करना चाहिए. उधर युवा यादव महासभा ने इस मामले को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष पर केस दर्ज करने की मांग की है.