हरदा। शांति समिति की बैठक में ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई, जिसमें ईद की नमाज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ने का निर्णय लिया गया, साथ ही ईदगाह और शहर की मस्जिदों में केवल 5 लोगों के द्वारा ही ईद की नमाज अदा करने पर सर्वसम्मति बनाई गई.
वहीं ईद का त्यौहार नजदीक आने के साथ ही बाजार में ईद की खरीदारी करने वालों की संख्या बढ़ गई है. ईद की खुशियों को बांटने के लिए बाजार में और घर में बनाई जाने वाली मीठी सिवइयों की दुकानें भी सज गई हैं. दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिक्री की जा रही है.
जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मोहम्मद रिजवान ने सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों से ईद का त्यौहार शांति के साथ मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी लोग अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करें, साथ ही हाथ मिलाने और गले मिलने से परहेज करें.