हरदा। कोरोना गाइडलाइन और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर संजय गुप्ता ने अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग को सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाई रिस्क में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस जवानों, राजस्व कर्मचारियों के साथ-साथ मीडियाकर्मियों के कोरोना सैम्पल लेना शुरू कर दिए है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिटी कोतवाली जाकर वहां कार्यरत 21 कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन किट से जांच की है. जिसमें एक पुलिसकर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
शुक्रवार को 11 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 297 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 799 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है. भोपाल टिमरनी खिरकिया एवं होम आइसोलेशन से 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. जिले में अब 88 एक्टिव मरीज है. हरदा में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1425 हो गई है. जबकि 26 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. जिले में 799 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है. जिला अस्पताल में लगाई गई मशीन बीते 2 सितंबर से बंद है. जिसके चलते अब को राणा की जांच सिर्फ आरटी पीसीआर से की जा रही है. जिले के रहटगांव हंडिया खिरकिया टिमरनी सिराली एवं हरदा जिला मुख्यालय पर रैपिड एंटीजन किट से जांच की जा रही है.
सिविल सर्जन डॉक्टर रघुवंशी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना कि सेंपलिंग लगातार की जा रही है. हरदा जिले में जांच के दौरान जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जा रही है. उन्हें कोविड-19 में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. जिले में प्रतिदिन 250 सैंपल लिए जा रहे हैं.