हरदा। देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच हरदा जिले से राहत भरी खबर है. जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पिड़ित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गया, जिसे आज डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है. फिलहाल जिले में कोरोना के 7 एक्टिव मरीज हैं. 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में 2 हजार 169 कोरोना संदिग्धों को क्वारंटाइन किया गया है.
हरदा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि, गुरुवार को राजधानी भोपाल के एम्स से 21 लोगों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि, मानपुरा हरदा निवासी एक युवक कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हो गया. जिसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. जिसे प्रशासन के नियामों का पालन करते हुए 14 दिन क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिया गया है.
डॉक्टर किशोर नागवंशी ने बताया कि, गुरुवार को 16 जांच के लिए ब्लड सैंपल भेजे गए हैं. अभी तक जिले से कुल 613 ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 542 ब्लड सैंपल की रिपोर्ट मिल चुकी है. 21 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.