हरदा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर किसान कांग्रेस ने हरदा में कॉल सेंटर की शुरुआत की है. इस कॉल सेंटर में जिले के किसानों और मजदूरों की समस्याएं सुन उन्हें प्रशासन स्तर तक पहुंचाकर हल करने का प्रयास किया जाएंगा. इस कॉल सेंटर का शुभारंभ मंगलवार को पूर्व विधायक आर.के. दोगने और कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने किया है.
- 24x7 सुनी जाएंगी किसानों की समस्याएं
इस कॉल सेंटर में हरदा जिले के किसानों की समस्या को सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे सुना जाएगा और उनके समाधान के प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए किसान कांग्रेस के द्वारा 2 नंबर भी जारी किए गए हैं, जिस पर किसान अपनी समस्या बता सकते हैं. वहीं, मंगलवार को कॉल सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे.
लापरवाहीः खुलेआम घूम रहा कोरोना संक्रमित, वीडियो हुआ वायरल
- कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसान परेशान: कांग्रेस
कॉल सेंटर के शुभारंभ के दौरान किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले में किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसानों द्वारा शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्या हल नहीं हो पा रहा है. जिले में किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए नहर में पानी नहीं मिल पा रहा और समर्थन मूल्य पर बेची जा रही गेहूं, चने की फसल के भुगतान में भी समस्या आ रही है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने किसानों की इन तमाम समस्याओं के समाधान के लिए इस कॉल सेंटर की शुरुआत की है.