हरदा। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक संजय शाह के जन्मदिन पर उनके भतीजे और किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत शाह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टिमरनी तहसील मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बकौल कांग्रेस कुंभकर्णी नींद में सोई राज्य सरकार को जगाने के लिए भैंस के आगे बीन बजाई गई.
प्रदर्शन के दौरान किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जनता सहित किसानों की मांगों को नहीं सुनने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी कहा कि सरकार और भैंस दोनों जनता की बात नहीं सुन रही है.
टिमरनी के टॉकीज चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भैंस पर प्रदेश सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाकर बीन बजाई. वहीं मुख्य सड़क से होते हुए बस स्टैंड चौराहे पर प्रदर्शन किया गया, जहां प्रदेश सरकार पर किसानों द्वारा मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने की घोषणा करने के बाद भी नहीं खरीदने का विरोध किया गया साथ ही सरकार को जन हितैषी मुद्दों पर नाकाम बताया.
अभिजीत शाह ने बताया कि गर्मी के मौसम में पैदा किए गए मूंग फसल को समर्थन मूल्य पर सरकार के द्वारा खरीदी को लेकर 6 बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन किसानों और जनता की बात सुनने के लिए कोई जिम्मेदार आगे नहीं आया है. यही वजह है कि प्रदेश सरकार को जगाने के लिए भैंस के आगे बीन बजाई गई है. उन्होंने कहा कि सरकार इन मुद्दों को दरकिनार कर रही है.