हरदा। जिले के नेहरु स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एस विश्वनाथन ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर कलेक्टर और एसपी ने शांति और एकता के प्रतीक के रुप में गुब्बारे भी छोड़े. इसके बाद परेड की सलामी ली और सीएम कमलनाथ के संदेश का वाचन किया.
इस कार्यक्रम में जिले के कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लेकर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. परेड में एसएफ, पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी,स्काउट और शौर्य दल के सदस्यों ने आकर्षक मार्च फास्ट किया.