देवास/हरदा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम शिवराज मंगलवार को देवास और हरदा जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों को अति वर्षा से हुए नुकसान और बाढ़ से हुए नुकसान का जल्द आकलन कर प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराए जाने की बात कही है.
बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी परिस्थिति से घबराने की जरूरत नहीं है. शासन और प्रशासन 24 घंटे उनके साथ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग जब हम बारिश के दौरान बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने पहुंच रहे हैं तो इस बात को लेकर भी कांग्रेस के लोगों के द्वारा कई तरह की बात की जा रही हैं, लेकिन हम ऐसे मुख्यमंत्री नहीं हैं जो घर से बाहर नहीं निकलते हैं.
हरदा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा किसानों के लिए किए जाने वाले कार्यों और जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की है. सीएम ने कहा है कि इस मुश्किल की घड़ी में हम सभी को मिलकर हिम्मत के साथ सामना करना है.
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर करीब एक बजे देवास जिले के नेमावर पहुंचे. जहां उन्होंने डूब प्रभावित इलाकों का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावितों से बातचीत कर उनकी पीड़ा सुनी और राहत कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने नेमावर बस स्टैंड पर एक सभा को भी संबोधित किया है.
बता दें कि देवास पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह ने बाढ़ प्रभावितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. इस दौरान सीएम ने डूब प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए बाढ़ प्रभावितों से बातचीत कर उनकी पीड़ा सुनी और राहत कार्यों का जायजा लिया.