हरदा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को प्रदेश में पहली बार मूंग,उड़द और सरसों की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने के पंजीयन केंद्र का शुभारंभ किया. सीएम ने हरदा, होशंगाबाद, देवास, सीहोर के किसानों से सरकार के द्वारा शुरू की गई इस पहल को लेकर चर्चा की. सीएम ने हरदा जिले के ग्राम रुन्दलाय के किसान ललित पटेल से वीसी के माध्यम से बातचीत की.
सीएम ने किया पंजीयन केंद्र का शुभारंभ
किसान ललित पटेल का कहना है सरकार के समर्थन मूल्य पर मूंग की फसल खरीदी से हरदा और होशंगाबाद जिले के किसानों को करीब 2500 करोड़ों रूपए का आर्थिक लाभ होगा. गौरतलब है कि हरदा में करीब 1 लाख 25 हजार और होशंगाबाद जिले में दो लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लगाई गई थी. जिसका औसत उत्पादन 12 से 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हुआ है. सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 7196 रुपये मूल्य घोषित किया है.
किसानों पर मार! बेमौसम बारिश से मूंग की फसल पर संकट , सरकार का दावा-नुकसान की भरपाई हम करेंगे
पहली बार सर्मथन मूल्य पर मूंग की खरीदी
हरदा कलेक्ट्रेट सभागार के वीसी रूम में कलेक्टर संजय गुप्ता सहित जिले के किसान मौजूद रहे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरदा जिले के ग्राम रुन्दलाय के किसान ललित पटेल से चर्चा की. किसान ललित पटेल ने कहा कि समर्थन मूल्य पर पहली बार मूंग की फसल की खरीदी शुरू होने से किसानों की आय बढ़ेगी. उन्होंने जिले के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार जताया. कृषि उपसंचालक एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि जिले में जिन 55 केंद्रों पर गेहूं खरीदी को लेकर पंजीयन किया गया था. उन सभी केंद्रों पर मूंग की फसल की बिक्री के लिए पंजीयन शुरू हो गया है.