हरदा। लॉकडाउन के दौरान गुजरात और महाराष्ट्र से मजदूरों का पैदल चलकर बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश आना लगातार जारी है, इस दौरान इन मजदूरों को अपने घर पहुंचने के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ लोग इन बेसहारा लोगों की मदद करने की जगह उन्हें लूट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरदा से जहां पुलिस ने इंदौर से आ रहे एक ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक पर मजदूरों से पैसे लेकर परिवहन कराने के मामले में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.
मजदूरों ने बताया की वह नासिक से पैदल इंदौर पहुंचे थे जहां उन्हें सतना की ओर जाने वाला ट्रक मिला, जिससे भाड़े को लेकर बातचीत हुई इस दौरान मजदूरों ने ट्रक ड्राइवर को अपने पास एक भी रुपए ना होने की बात कही तो उसने बैंक अकाउंट में घरों से पैसे डलवाने को कहा, जिस पर मजदूरों ने घर से पैसे डलवाए तो कुछ ने नगद भी दिए.
मामले को लेकर सिटी कोतवाली के प्रभारी उमेद सिंह राजपूत ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय के सामने एक ट्रक को रोककर पूछताछ की गई जिसमें उसके द्वारा करीब 25 से 30 मजदूरों को लाया जा रहा था. प्रशासन ने ट्रक में बैठे सभी यात्रियों को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने रिलीफ कैंप में भेज दिया . वहीं ट्रक चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
मजदूर महाराष्ट्र और गुजरात से पैदल चलकर इंदौर पहुंचे थे. एक तरफ देश में लोग इस संकट काल में अपना सब कुछ दान कर दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग गरीब और लाचारों को लूटने से भी पीछो नहीं हट रहे हैं. ये ऐसा ही मामला है जहां सभी मजदूरों पर एक ट्रक ड्राइवर ने रहम करने के बजाए इन मजदूरों से अपने अकाउंट में पैसा डलवाने के बाद इन मजदूरों को ट्रक में जगह दी.