हरदा। स्थानीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर 25 दिसम्बर से हरदा जिले के लोगों के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई है. रहवासियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से बचाने के लिए 'आपकी समस्या का हल आपके घर' अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान में कलेक्टर संजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ रामकुमार शर्मा के नेतृत्व में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव,पटवारी,रोजगार सहायक,सहित अन्य कर्मचारियों के द्वारा घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने जिले के सभी नागरिकों से इस अभियान में अधिक से अधिक सम्मिलित होकर अपनी सही जानकारी दर्ज कराएं, ताकि आपको शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके. मंत्री पटेल ने कहा कि यदि किसी कारण से कोई व्यक्ति इस सर्वे से छूट गया तो वह अपने ग्राम के पटवारी सचिव रोजगार सहायक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अपनी जानकारी दर्ज करा सकते हैं.