हरदा। सावन माह के पहले सोमवार को ब्राह्मण महिला संगठन की तरफ से कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों ने शिरकत किया.
कावड़ियों ने नर्मदा तट से जल लाकर भोलेनाथ का अभिषेक किया गया. बीस किलोमीटर पैदल यात्रा के दौरान महिलाओं ने भगवान शिव के जयकारों के साथ भक्तिमय गीत गाए.
सोमवार सुबह सैकड़ों महिलाओं ने नर्मदा में डुबकी लगाने के बाद कांवड़ में जल भरकर यात्रा की शुरुआत की. यात्रा में सभी महिलाओं ने भगवा रंग के वस्त्र धारण किए. कावड़ यात्रा में महिलाओं ने जमकर भजन और भक्ति गीत गाए. संगठन के द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा का जगह- जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. यह यात्रा गोसाई मंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाने के साथ ही खत्म हुई.