हरदा। भाजपा विधायक कमल पटेल ने मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक घमासान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. विधायक पटेल का कहना है कि, कमलनाथ सरकार को कमजोर करने के लिए दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया सियासी ड्रामा कर रहे हैं. ये पूरी कवायद राज्यसभा जाने के लिए की जा रही है. विधायक का कहना है कि, जिस दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे, उस दिन सरकार गिर जाएगी.
पटेल का कहना है कि, कांग्रेस की आपसी गुटबाजी है. राज्यसभा की दौड़ में कौन आएगा, इसको लेकर दो नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है. यह कांग्रेस का षड्यंत्र है, जिसमें वो खुद फंस गए हैं. जिस तरह विधायक हरदीप सिंह डंग ने पार्टी को डंक मारकर स्पष्ट कर दिया है कि, वो किसी भी गुट से नहीं हैं. गुटबाजी के चलते कोई काम नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कोई जगह नहीं है. पटेल ने कांग्रेसी विधायक हरदीप हरदीप सिंह डंग का स्वागत करते हुए कहा कि, कांग्रेस में भ्रष्टाचारियों की चल रही है.
वहीं भाजपा विधायकों के कांग्रेस के संपर्क में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, विधायक किसी भी तरह के प्रलोभन या साजिश में नहीं हैं. भाजपा के विधायक अपनी पार्टी की विचारधारा को लेकर जनता के हितों में काम करते हैं.