हरदा। बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) के मुख्य आतिथ्य में होने वाले आदिवासी महाकुंभ में हरदा जिले से करीब 12 हजार आदिवासी समुदाय के लोग भोपाल जा रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा उनके आने-जाने के साथ-साथ भोजन और नाश्ते की सारी व्यवस्था की हैं. देर शाम कृषि मंत्री कमल पटेल (minister kamal patel) ने भोजन स्थल पर पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता देखी साथ ही आदिवासी भाइयों के लिए अपने सगे हाथों से कड़ाही में पूड़ियां भी तलीं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय (tribe community) का सम्मान बढ़या जा रहा है.
वीरों के सम्मान के लिए हो रहा आयोजनः पटेल
मिडिया से चर्चा के दौरान मंत्री कमल पटेल ने कहा कि बिरसा मुंडा (birsa munda) की जयंती को गौरव दिवस के रूप में बनाकर आदिवासी समुदाय का सम्मान बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे वीर जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है. देश के लोगों को उन सभी से प्रेरणा मिल सके, जिसके चलते सभी वर्ग के वीरों का सम्मान में इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं.
दोपहर बाद आदिवासियों को मिलेगा खाने का पैकेट, पिस्ता वाली बर्फी के साथ और भी होंगे कई आइटम
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कुछ देश विरोधी ताकते आदिवासी लोगों को देश से अलग करना चाहती है, लेकिन हम उनके मंसूबों को कभी पूरा नही होने देंगे.आदिवासी समुदाय भारत और मध्यप्रदेश का गौरव है. उनका त्याग और बलिदान देश और समाज के लिए अनमोल है.