ETV Bharat / state

मूंग की रखवाली कर रहे भाजपा नेता की हत्या - हरदा में अपराध

हरदा में बीती रात खेत मे सो रहे भाजपा नेता गोविंद घटेला की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी. घटना की सूचना सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई.

murdered
हत्या
author img

By

Published : May 27, 2021, 6:02 PM IST

हरदा। टिमरनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोनखेड़ी में बीती रात खेत मे सो रहे भाजपा नेता गोविंद घटेला की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी. घटना की सूचना सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई. वहीं शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी भेज दिया गया है. जहां पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

हत्या के कारणों का पता लगाने में जटी पुलिस.

कुल्हाड़ी से किया वार
भाजपा ग्रामीण मण्डल उपाध्यक्ष गोविंद घटेला अपने गृह ग्राम सोनखेड़ी के पास खेत मे लगी मूंग की फसल की रखवाली के लिए खेत में सो रहे थे. इस दौरान अज्ञात लोगों ने नींद में सो रहे सोनखेड़ी निवासी गोविंद घटेला की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर फरार हो गए. कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला होने की घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सुबह परिजनों ने जब खेत पर जाकर देखा तो उनके हत्या होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया.

मूंग की रखवाली कर रहा था गोविंद घटेला
बताया जा रहा है कि मृतक के खेत के पड़ोस में ही बीती रात उनके एक रिश्तेदार के खेत में लगी मूंग की फसल की कटाई हुई थी, जिसके चलते वहां मजदूर ओर किसान मौजूद रहे. देर रात सभी लोगों के सोने के बाद यह वारदात घटित हुई है. मृतक भी अपने खेत मे लगी मूंग की फसल की रखवाली के लिए आया था. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पुत्रों ने मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि ग्राम सोनखेड़ी में खेत मे सो रहे गोविंद घटेला नामक युवक की उसके खेत में कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही हत्या के कारणों ओर आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा.

हरदा। टिमरनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोनखेड़ी में बीती रात खेत मे सो रहे भाजपा नेता गोविंद घटेला की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी. घटना की सूचना सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई. वहीं शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी भेज दिया गया है. जहां पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

हत्या के कारणों का पता लगाने में जटी पुलिस.

कुल्हाड़ी से किया वार
भाजपा ग्रामीण मण्डल उपाध्यक्ष गोविंद घटेला अपने गृह ग्राम सोनखेड़ी के पास खेत मे लगी मूंग की फसल की रखवाली के लिए खेत में सो रहे थे. इस दौरान अज्ञात लोगों ने नींद में सो रहे सोनखेड़ी निवासी गोविंद घटेला की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर फरार हो गए. कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला होने की घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सुबह परिजनों ने जब खेत पर जाकर देखा तो उनके हत्या होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया.

मूंग की रखवाली कर रहा था गोविंद घटेला
बताया जा रहा है कि मृतक के खेत के पड़ोस में ही बीती रात उनके एक रिश्तेदार के खेत में लगी मूंग की फसल की कटाई हुई थी, जिसके चलते वहां मजदूर ओर किसान मौजूद रहे. देर रात सभी लोगों के सोने के बाद यह वारदात घटित हुई है. मृतक भी अपने खेत मे लगी मूंग की फसल की रखवाली के लिए आया था. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पुत्रों ने मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि ग्राम सोनखेड़ी में खेत मे सो रहे गोविंद घटेला नामक युवक की उसके खेत में कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही हत्या के कारणों ओर आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.