हरदा। नर्मदा नदी से रेत निकालने वाले माफिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले की हंडिया तहसील के गांव मैदा और गोला के बीच नर्मदा नदी से एक मोटर बोट को जब्त किया है. जिसका उपयोग रेत निकालने में किया जाता था. हालांकि, रेत माफिया मौके से फरार हो गए. राजस्व पुलिस और खनिज विभाग की टीम को नर्मदा नदी से नाव में मशीन लगाकर रेत निकालने की सूचना मिली थी.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को अभी तक नाव और मशीन के संचालक का पता नहीं चल सका है, लेकिन नर्मदा नदी के किनारों पर रेत के ढेर लगे मिले हैं. जिसके बाद प्रशासन ने नाव और मशीन को जब्त कर थाने ले गई. हंडिया तहसीलदार अर्चना शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर एक नाव और उसमें लगी रेत निकालने की मशीन जब्त की गई है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.