ETV Bharat / state

समर्थन मूल्य से कम दाम पर हो रही मूंग की खरीदी, किसानों को उठाना पड़ रहा है घाटा - हरदा

मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर नहीं होने से किसानों को प्रति क्विंटल लगभग 15 सौ से 2 हजार रुपये का घाटा उठाकर फसल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है. जबकि सरकार ने मूंग की खरीदी के लिए लिए 6,975 रुपये का समर्थन मूल्य तय किया है.

हरदा कृषि उपज मंडी में किसानों ने रोका खरीदी
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 5:09 PM IST

हरदा। किसानों के द्वारा कड़ी मेहनत कर तपती गर्मी में मूंग की फसल तैयार की गई हैं. सरकार ने इसकी खरीदी के लिए लिए 6,975 रुपये का समर्थन मूल्य तय किया है. लेकिन राज्य और केंद्र सरकार की आपसी तालमेल में कमी के चलते अब तक मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर नहीं हो पाई है, जिसके चलते किसानों को प्रति क्विंटल लगभग 15 सौ से 2 हजार रुपये का घाटा उठाकर फसल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है.

हरदा की कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को खरीदी शुरू होने के समय किसानों ने व्यापारियों और मंडी प्रशासन से समर्थन मूल्य के हिसाब से खरीदी करने की मांग की है. वहीं समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होने से किसानों द्वारा खरीदी शुरू नहीं करने दी गई. मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने समेत अन्य मांगों को लेकर कृषि उपज मंडी में आम किसान यूनियन के बैनर तले किसान अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे हुए हैं.

हरदा कृषि उपज मंडी में किसानों ने रोका खरीदी

किसानों का आरोप है कि प्रशासन और सरकार की उदासीनता के चलते किसानों को घाटा उठाकर अपनी उपज बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है. भले ही आम किसान यूनियन के द्वारा नीलामी शुरू होने का विरोध किया गया हो, लेकिन कुछ देर बाद फिर से समर्थन मूल्य से कम दाम पर खरीदी शुरू हो गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

आम किसान यूनियन के जिला संयोजक डॉ जगदीश सारण का कहना है कि गुरूवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी को लेकर चर्चा की गई थी. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की सभी फसलों को निर्धारित मूल्य पर खरीदने के लिए काम करना होगा, हालांकि कम दाम पर आज खरीदी शुरू होने को लेकर वे गोलमाल जवाब देते नजर आए. मंडी सचिव का कहना है कि किसान, व्यापारियों और मंडी की सहमति से कुछ देर के लिए खरीदी शुरू होने को रोका गया था, लेकिन बाद में मंडी में दोबारा खरीदी शुरू हो गई है.

हरदा। किसानों के द्वारा कड़ी मेहनत कर तपती गर्मी में मूंग की फसल तैयार की गई हैं. सरकार ने इसकी खरीदी के लिए लिए 6,975 रुपये का समर्थन मूल्य तय किया है. लेकिन राज्य और केंद्र सरकार की आपसी तालमेल में कमी के चलते अब तक मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर नहीं हो पाई है, जिसके चलते किसानों को प्रति क्विंटल लगभग 15 सौ से 2 हजार रुपये का घाटा उठाकर फसल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है.

हरदा की कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को खरीदी शुरू होने के समय किसानों ने व्यापारियों और मंडी प्रशासन से समर्थन मूल्य के हिसाब से खरीदी करने की मांग की है. वहीं समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होने से किसानों द्वारा खरीदी शुरू नहीं करने दी गई. मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने समेत अन्य मांगों को लेकर कृषि उपज मंडी में आम किसान यूनियन के बैनर तले किसान अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे हुए हैं.

हरदा कृषि उपज मंडी में किसानों ने रोका खरीदी

किसानों का आरोप है कि प्रशासन और सरकार की उदासीनता के चलते किसानों को घाटा उठाकर अपनी उपज बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है. भले ही आम किसान यूनियन के द्वारा नीलामी शुरू होने का विरोध किया गया हो, लेकिन कुछ देर बाद फिर से समर्थन मूल्य से कम दाम पर खरीदी शुरू हो गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

आम किसान यूनियन के जिला संयोजक डॉ जगदीश सारण का कहना है कि गुरूवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी को लेकर चर्चा की गई थी. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की सभी फसलों को निर्धारित मूल्य पर खरीदने के लिए काम करना होगा, हालांकि कम दाम पर आज खरीदी शुरू होने को लेकर वे गोलमाल जवाब देते नजर आए. मंडी सचिव का कहना है कि किसान, व्यापारियों और मंडी की सहमति से कुछ देर के लिए खरीदी शुरू होने को रोका गया था, लेकिन बाद में मंडी में दोबारा खरीदी शुरू हो गई है.

Intro:हरदा जिले में किसानों के द्वारा कड़ी मेहनत कर तपती गर्मी में मूंग की फसल तैयार की गई हैं।सरकार के द्वारा इस फसल की खरीदी के लिए लिए 6975 रुपये का समर्थन मूल्य तय किया गया है।लेकिन राज्य और केंद्र सरकार की आपसी तालमेल की कमी की वजह से अब तक मूंग की फसल की खरीदी समर्थन मूल्य पर नही हो पाई है।जिसके चलते मजबूर होकर किसानों मो प्रति क्विंटल लगभग 15 रुपये का घाटा उठाकर फसल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल की खरीदी शुरू नहीं होने सहित अन्य मांगों को लेकर आम किसान यूनियन के बैनर तले जिले के किसान कृषि उपज मंडी में अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे हुए हैं।


Body:हरदा की कृषि उपज मंडी में आज खरीदी शुरू होने के समय किसानों के द्वारा व्यापारियों और मंडी प्रशासन से सरकार के द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य के हिसाब से खरीदी करने की मांग करते हुए खरीदी शुरू नही करने दी गई।किसानों का आरोप है कि प्रशासन और सरकार की उदासीनता के चलते किसानों को घाटा उठाकर अपनी उपज बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि भले ही आम किसान यूनियन के द्वारा नीलामी शुरू होने का विरोध किया गया हो लेकिन कुछ देर बाद फिर से समर्थन मूल्य से कम दाम पर खरीदी शुरू हो गई है।जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बाईट - महेंद्र किरार किसान ग्राम मगरधा
बाईट - श्रीकांत धाकड़ किसान ग्राम सिरकम्बा



Conclusion:आम किसान यूनियन के जिला संयोजक डॉ जगदीश सारण का कहना है कि हमारी कल जिला प्रशासन के अधिकारियों से समर्थन मूल्य पर मूंग की फसल की खरीदी को लेकर चर्चा की गई थी।उन्होंने कहा कि सरकार की किसानों के सभी फसलों को निर्धारित मूल्य पर खरीदने के लिए काम करना होगा।हालांकि कम दाम पर आज खरीदी शुरू होने को लेकर वे गोलमाल जवाब देते नजर आए।
बाईट - डॉ जगदीश सारण जिला संयोजक आम किसान यूनियन मंडी सचिव का कहना है कि किसानों ,व्यापारियों और मंडी की सहमति से कुछ देर के लिए खरीदी शुरू होने को रोका गया था।लेकिन बाद में मंडी में खरीदी शुरू हो गई है।
बाईट - किशोर माहेश्वरी, सचिव कृषि उपज मंडी हरदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.