हरदा। हरदा के सर्किट हाउस में कृषि मंत्री कमल पटेल ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में मूंग की फसल के लिए सिंचाई, गेहूं और चना उपार्जन के कामों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारी को निर्देशित किया कि केंद्र वाले गांव की दूरी को देखते हुए गांवों की फिर से मैपिंग की जाए. जिससे कि किसानों को उनकी उपज बेचने में ज्यादा दूरी वाली केंद्र पर जाने से मुक्ति मिल सके.
दीनदयाल रसोई में केक काटकर कृषि मंत्री ने मनाया पोते का जन्मदिन
- 25 से बढ़ाकर 27 किए जा रहें हैं केन्द्र
हरदा जिले को मूंग की फसल के लिए तवा डैम से कम पानी की सप्लाई हो रही है जबकि जिले के किसानों को कम से कम 2100 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए. साथ ही मंत्री पटेल ने किसानों से अपील की है कि कोई भी किसान नहर के पानी न रोकें. उन्होंने कहा कि किसानों को भी नहर का पानी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरदा जिले में चना खरीदी के लिए 25 केंद्र बनाए गए थे. जिन्हें बढ़ाकर अब 27 केंद्र किए जा रहे हैं. इसी तरह गेहूं के लिए बीते साल बनाए गए 155 केंद्र से अधिक केंद्र बनाएं जाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.