हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को हरदा के नीम सराय में मुख्यमंत्री गो सेवा योजना अंतर्गत बनी गोशाला का शुभारंभ करने पहुंचे. इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने 27 लाख 71 हजार की लागत से बनी नंदिनी गोशाला का लोकोर्पण किया. इस अवसर पर राजस्थान के सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती विशेष रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कमल पटेल ने दावा किया कि राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी और बाजेपी सत्ता पर काबिज होगी.
बड़ा मलहरा के कांग्रेस विधायक प्रदुमन सिंह लोधी के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने को लेकर मंत्री कमल पटेल ने कहा, कांग्रेस डूबती हुई नाव है, जिसके चलते कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता अब अपनी पार्टी छोड़ने को तैयार हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कई विधायक और बड़े नेता उनके संपर्क में आकर भाजपा में शामिल होना चाहते हैं.
मंत्री कमल पटेल ने कहा, पिछली कमलनाथ सरकार ने 15 माह के कार्यकाल के दौरान मध्यप्रदेश के विकास के इंजन को पटरी से उतार दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में सरकार ने 100 दिन में उसे पटरी पर ले आया है.
कृषि मंत्री कमल पटेल ग्रामीणों को मिलकर गोशाला का संचालन कर गोवंश की देखभाल करने के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा, हरदा जिले की सभी 210 ग्राम पंचायतों में गोशाला बनाई जाएंगी. जिले में गो अभयारण्य तैयार किया जाएगा. उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपने-अपने बच्चों का जन्मदिन और पूर्वजों की पुण्यतिथि गोशाला में आकर गो सेवा कर पुण्य कमाने का निवेदन किया.