हरदा। जिले के अंतिम छोर पर बसा जोगा गांव बाढ़ की चपेट में आने से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. गांव के कई परिवार बेघर हो गए हैं. इन परिवारों को अब तंबू के बीच खुले आसमान के बीच रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल बुधवार को डूब प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे. जिसके बाद पीड़ितों की समस्या सुनकर गुरुवार को देर शाम मंत्री कमल पटेल, समाजसेवी और जिला प्रशासन के सहयोग से पीड़ित परिवारों को गृहस्थी का सामान, कपड़े, जूते-चप्पल सहित भोजन सामग्री उपलब्ध करवाई.
इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने कलेक्टर संजय गुप्ता और डीएफओ को निर्देश दिए हैं कि हर साल आने वाली बाढ़ से तबाह होने वाले इन परिवारों को किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए. जिससे हर साल होने वाली समस्या से निजात मिल सके.
साथ ही मंत्री ने उक्त वन भूमि का निरीक्षण भी किया, जहां ग्रामीणों को बसाए जाने की बात की जा रही है. साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा. मंत्री कमल पटेल ने जोगा में बाढ़ पीड़ित परिवार की छोटी कन्याओं की आरती उतारकर उन्हें पैरों में चप्पल पहनाई और कपड़े वितरित किए. साथ ही 119 परिवार के सदस्यों को भोजन सामग्री के पैकेट, कपड़े, जूते-चप्पल, कंबल आदि भेंट किए.
मंत्री कमल पटेल का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका यह कर्तव्य बनता है कि जब उनके परिवार के ऊपर कोई संकट आए, तो सबसे पहले परिवार के सबसे छोटे परिवार की मदद करनी चाहिए. इन परिवारों का सारा सामान नर्मदा नदी की बाढ़ आने से बह गया था. उनके जीवन को पटरी पर लाना हमारा फर्ज बनता है, जिसके चलते हम इन परिवारों को राहत सामग्री वितरित कर हैं.