हरदा। खरगोन के महेश्वर में रहने वाले मोटरसाइकिल शोरूम के सब डीलर अमित कुमरावत अपने परिवार के साथ अब तक लापता हैं. हरदा में व्यापारी और उसकी पत्नी सुरभि, सात साल की बेटी पीहू और पांच महीने के बेटे साहिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट हंडिया थाने में दर्ज कराई गई है. मामला दर्ज होने के बाद बुधवार को दिनभर पुलिस ने लापता परिवार को तलाशा, लेकिन देर शाम तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है.
पुलिस इस मामले में व्यापारी अमित कुमरावत की गाड़ी में मिले दोनों मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है, जिन लोगों से अमित ने आखिरी बार फोन पर बात की है उन सभी लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है.
16 फरवरी से लापता है परिवार
आपको बता दें, कि महेश्वर के व्यापारी अमित कुमरावत 16 फरवरी से अपने परिवार के साथ लापता हैं उनकी कार हरदा जिले के हंडिया में नर्मदा किनारे रिद्धनाथ मंदिर की पार्किंग में मिली है. कार और उसमें रखे कुछ सामान के अलावा चारों का अब तक कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है. हंडिया पुलिस मामले की जांच कर रही है. व्यापारी के कर्ज को लेकर पूछताछ की जा रही है, पूरे रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अमित के परिजन भी हरदा में ही रुके हुए हैं.
सिम कार्ड की डिटेल से तलाश
पुलिस की जांच के मुताबिक जो सिम कार्ड डिटेल अब तक सामने आई है, उसमें अमित की लोकेशन रात 11 बजे हंडिया की दिखाई दे रही है. लेकिन उसकी पत्नी सुरभि की लोकेशन रात 8.30 बजे हंडिया की दिखाई दे रही है. इसी तथ्य को लेकर अप पुलिस जांच में जुटी हुई है. ऐसा लग रहा है कि इस पूरे मामले में एक नई मिस्ट्री निकलकर सामने आने वाली है, जो शायद लोगों को हैरान कर देने वाली हो सकती है.
बहरहाल, चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस या परिवार के हाथ इस परिवार का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है और ना ही कोई लीड पुलिस को मिली है, जिससे कि आगे जांच में कुछ हाथ लग सके. पुलिस अब भी खाली हाथ है और सिर्फ कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल की लोकेशन के भरोसे जांच कर रही है.