ETV Bharat / state

अधिक दाम पर पान मसाला बेचने पर प्रशासन ने की कार्रवाई, दुकान को किया सील

हरदा में एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए एक पान मसाला की दुकान को सील कर दिया है. प्रशासन को शिकायत मिली थी कि दुकान संचालक अधिक दाम में उत्पाद बेच रहा है.

Administration takes action on selling pan masala at a higher price in harda
दुकान को किया सील
author img

By

Published : May 11, 2020, 12:43 AM IST

हरदा। शहर के गोलापुरा मोहल्ले में संचालित पान मसाला की विष्णु एजेंसी के संचालक पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि संचालक ग्राहकों को बीड़ी, गुटखा और पान मसाला अधिक दामों पर बेच रहा था. इसके बाद प्रशासन ने दुकान को सील भी कर दिया है. साथ ही दुकान संचालक को स्टॉक रजिस्टर पेश करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जब स्थानीय प्रशासन को मामले की शिकायत मिली तो मौके पर कार्रवाई करने अमला पहुंचा, लेकिन मालिक को बुलाए जाने के बाद भी वो उपस्थित नहीं हुआ. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई एसडीएम एचएस चौधरी के नेतृत्व में की गई है.

Administration takes action on selling pan masala at a higher price in harda
गोडाउन पर भी हुई जांच

दरअसल लॉकडाउन के दौरान प्रशासन को दुकानदार द्वारा अधिक कीमत पर पान-गुटखा बेचने की शिकायत मिली थी. जब प्रशासन की टीम दुकान पर पहुंची, तो दुकान संचालक सामने नहीं आया. जिसके बाद तहसीलदार विंकी सिंहमारे ने दुकान को सील करते हुए मगरधा रोड स्थित गोदाम पर भी जांच की. जहां बड़ी मात्रा में तम्बाकु उत्पाद सहित पान मसाला मिला. वहीं प्रशासन को दुकानदार द्वारा सब्जी के वाहन में गुटखा पाउच लाए जाने की भी शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई में एसडीएम एचएस चौधरी, तहसीलदार विन्की सिंहमारे, नायब तहसीलदार महेंद्र चौहान, आरआई मूरत सिंह चौहान, पटवारी अभिषेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

हरदा। शहर के गोलापुरा मोहल्ले में संचालित पान मसाला की विष्णु एजेंसी के संचालक पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि संचालक ग्राहकों को बीड़ी, गुटखा और पान मसाला अधिक दामों पर बेच रहा था. इसके बाद प्रशासन ने दुकान को सील भी कर दिया है. साथ ही दुकान संचालक को स्टॉक रजिस्टर पेश करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जब स्थानीय प्रशासन को मामले की शिकायत मिली तो मौके पर कार्रवाई करने अमला पहुंचा, लेकिन मालिक को बुलाए जाने के बाद भी वो उपस्थित नहीं हुआ. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई एसडीएम एचएस चौधरी के नेतृत्व में की गई है.

Administration takes action on selling pan masala at a higher price in harda
गोडाउन पर भी हुई जांच

दरअसल लॉकडाउन के दौरान प्रशासन को दुकानदार द्वारा अधिक कीमत पर पान-गुटखा बेचने की शिकायत मिली थी. जब प्रशासन की टीम दुकान पर पहुंची, तो दुकान संचालक सामने नहीं आया. जिसके बाद तहसीलदार विंकी सिंहमारे ने दुकान को सील करते हुए मगरधा रोड स्थित गोदाम पर भी जांच की. जहां बड़ी मात्रा में तम्बाकु उत्पाद सहित पान मसाला मिला. वहीं प्रशासन को दुकानदार द्वारा सब्जी के वाहन में गुटखा पाउच लाए जाने की भी शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई में एसडीएम एचएस चौधरी, तहसीलदार विन्की सिंहमारे, नायब तहसीलदार महेंद्र चौहान, आरआई मूरत सिंह चौहान, पटवारी अभिषेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.