हरदा। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में लोग जिले की सीमा पार करने के लिए तरह-तरह के तरीके ढूंढ रहे हैं. देवास जिले के नेमावर से हरदा जिले के गांवों में आने के लिए एक नया रास्ता अपनाया है. जैसे ही प्रशासन को इस बात की जानकारी लगी तत्काल तहसीलदार अर्चना शर्मा ने नर्मदा नदी के जरिए हरदा जिले में प्रवेश करने वालों को वापस लौटाया.
प्रशासन को सूचना मिली थी कि कुछ नाविक मोटी रकम वसूल कर अन्य जिलों से आने वाले लोगों को उनके वाहनों सहित नदी के दूसरी पार ले जा रहे हैं. जिसके बाद राजस्व और पुलिस के संयुक्त दल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को फटकार लगाकर वापस लौटा दिया. वहीं नागरिकों को नाव के जरिए नदी पार कराने वाले नाविकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
हंडिया तहसीलदार अर्चना शर्मा ने बताया कि पूरे जिले में बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी है. बावजूद इसके अगर कोई नदी के रास्ते जिले में आने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नाविकों के अध्यक्ष को बुलाकर लॉकडाउन के दौरान किसी भी घाट पर नाव नहीं चलाने की बात कही है.