हरदा। शहर की पॉश कॉलोनी में शुमार वार्ड नंबर 24 की बाहेती कॉलोनी में रहने वाले रहवासी पिछले 9 सालों से सड़क निर्माण की राह देख रहे हैं. लेकिन उनका सपना अब तक पूरा नहीं हो सका है. सड़क निर्माण नहीं होने से कॉलोनी में रहने वाले विजय बजाज ने विरोध स्वरूप कॉलोनी से नगर पालिका तक दंडवत यात्रा की.
नगर पालिका ने ठेकेदार से 14 माह पहले सड़क निर्माण का अनुबंध किया गया था. जिसकी कार्य अवधि दो माह निर्धारित की गई थी. लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद भी निर्माण नहीं हुआ. जिसके बाद रहवसियों ने कई बार नगर पालिका सीएमओ को शिकायत की, पर सड़क निर्माण नहीं हुआ है. दंडवत होकर नगर पालिका तक पहुंचे विजय बजाज ने ठेकेदार की अनुबंध राशि जब्त कर ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है.
बाहेती कॉलोनी के रहने वाले विजय बजाज का आरोप है कि उनकी कॉलोनी में करीब सौ से डेढ़ सौ मीटर का मार्ग बनना है. जिसका टेंडर 14 माह पहले हो चुका है, लेकिन अब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जिसके चलते यहां के रहवासियों को पानी और गंदगी के बीच से होकर निकलना पड़ रहा है.
दंडवत यात्रा करने वाले विजय बजाज का कहना है कि जिस प्रकार से एक भक्त अपने भगवान के पास किसी मन्नत को लेकर पहुंचता है. ठीक उसी प्रकार से वो भी सड़क निर्माण की मांग को लेकर दण्डवत यात्रा कर नगर पालिका अधिकारियों के पास पहुंचे हैं. शायद अब अधिकारी उनकी कॉलोनी की सड़क का निर्माण शुरू कर दें.