हरदा। कोरोना वायरस के चलते हरदा नगर पालिका को मिलने वाले जलकर और मकान टैक्स की वसूली अभी मात्र 20 प्रतिशत ही हो पाई है, जिसके चलते आगामी दिनों में शहर के विकास की गति रुकती नजर आ रही है. नगर पालिका को टैक्स की वसूली न होने के चलते कर्मचारियों की वेतन देने में भी दिक्कत आने की संभावना नजर आ रही है. साथ ही शहर के विकास को लेकर पूर्व में किए गए लोकार्पण के कार्यों की शुरुआत अभी तक नहीं हो पाई है, जिस कारण नगर पालिका लोगों से कर वसूली को लेकर सख्ती भी बरत रही है.
नीलामी से भरपाई
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन का कहना है कि नगर पालिका को मात्र 20 फीसदी ही टैक्स की राशि प्राप्त हो पाई है. जिसके चलते काफी दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने कहा, आगामी दिनों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर नगर पालिका के खाली प्लाट और नगर पालिका आधिपत्य की दुकानों की नीलामी की जाएगी, जिससे कि शहर के रुके विकास को गति मिलेगी. उन्होंने कहा, शासन को पत्र लिखकर पेनाल्टी लेने के बारे में कहा जाएगा यदि वहां से निर्देश मिलते हैं तो आगामी महीनों में पेनाल्टी की राशि का समायोजन किया जाएगा.
थमा विकास कार्य
नगर पालिका की तरफ से शहर के विकास को लेकर अलग-अलग भागों में पूर्व में लोकार्पण कार्यक्रम किए जा चुके हैं लेकिन अब फंड की दिक्कत होने के चलते ठेकेदारों के स्वीकृत कार्यों को रोक दिया गया है. शहर में कोरोना वायरस के चलते अधिकांश परिवारों ने नगर पालिका की प्रमुख आय जलकर एवं मकान का टैक्स जमा नहीं किया, जिसके चलते नगर पालिका की आय में रुकावट पैदा हो गई है, साथ ही नगर पालिका को शहर के विकास कार्य के लिए भी खासी दिक्कत आ रही है.