हरदा। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के प्रयासों से आखिरकार जवाहर विद्यालय चारुवा में पढ़ रहे असम के 23 बच्चे गुरुवार को बस के जरिए अपने घर के लिए रवाना हो गए. इस बस के जरिए ये बच्चे पटना तक जाएंगे. वहीं पटना से नवोदय विद्यालय बरपेटा से हरदा के बच्चे इसी बस से हरदा आएंगे. एसडीएम विष्णु यादव, तहसीलदार अलका एक्का और विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में बच्चों को विदा किया गया.
तहसीलदार अलका एक्का ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के लिए डीलक्स बस की व्यवस्था की गई है. लंबा सफर होने के कारण रात्रि विश्राम रीवा में किया जाएगा. इसके बाद बच्चों को नवोदय विद्यालय पटना ले जाया जाएगा. इसी प्रकार बरपेटा असम से चारुवा नवोदय के बच्चे पटना पहुंचेंगे. दोनों स्कूलों के शिक्षक अपने स्कूल के बच्चों को लेकर पटना से रवाना होंगे. चारुवा नवोदय के तीन शिक्षक बच्चों के साथ गए हैं.
बच्चों के लिए पर्याप्त भोजन, पानी एवं नमकीन, मठरी, बिस्किट जैसा सूखा नाश्ता भी पर्याप्त मात्रा में बस में रखवाया गया है. सभी बच्चे अपने घर रवाना होने पर खुश हुए. उन्होंने स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन के प्रति समस्त व्यवस्था बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. उल्लेखनीय है कि माइग्रेशन व्यवस्था के अंतर्गत विभिन्न राज्यों के नवोदय विद्यालयों के बीच 9वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम होता है.