ग्वालियर। शहर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मृतक की पहचान अमीर बेग के रूप में हुई है. मामले में संजू पचोरी और एक किसी अन्य युवक का नाम सामने आ रहा है.
दरअसल उपनगर मुरार के सरदार का पुरा में रहने वाला अमीर बेग किसी काम से बाजार आया था. तभी किसी युवक से उसकी कहासुनी हुई. फिर अचानक युवक कराहता गिर पड़ा. पता चला कि उसे गोली मारी गई है.
आसपास के लोगों ने अमीर को मुरार पुलिस थाना पहुंचाया. जहां से पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम भिजवाया गया है.
इस मामले में संजू पचोरी का नाम सामने आते ही पुलिस के कान खड़े हो गए हैं. मुरैना में संजू पचोरी नामक एक कुख्यात बदमाश है. जिस पर पहले से ही कई मामले चल रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.