ETV Bharat / state

प्रेमिका की हत्या कर थाने पहुंचा प्रेमी, कहा- ब्लैकमेलर को मार डाला - ग्वालियर में दुष्कर्म

ग्वालियर में प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद युवक ने खुद थाने जाकर पुलिस की हत्या करने की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

murder in gwalior
ग्वालियर में हत्या
author img

By

Published : May 12, 2021, 2:04 AM IST

ग्वालियर। युवक ने अपनी ही प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद खुद आरोपी मुरार थाने जा पहुंचा, जहां उसने पुलिस को बताया कि उसने एक ब्लैकमेलर युवती की हत्या की है. यह सुनकर पुलिस हैरत में पड़ गई. पुलिस तत्काल स्पॉट पर पहुंची तो वहां युवती का शव पड़ा मिला. घटना बैजल कोठी मुरार की है. युवती और हत्या आरोपी के बीच पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस.

प्रेमिका ने प्रेमी पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप
दरअसल, मुरार के बैजल कोठी निवासी अजय सिंह तोमर घर में ही किराना की दुकान चलाता है. उसका मुरार में ही रहने वाली 26 वर्षीय नीलम राजपूत से बीते पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ कारणों से दोनों के बीच संबंध खराब हो गए और वर्ष 2018 में नीलम ने अजय पर मुरार थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद दोनों में सुलह हो गई. हालांकि मामला कोर्ट में विचाराधीन रहा.

रुपयों के लिए युवक को ब्लैकमेल कर रही थी प्रेमिका
इसी बीच फिर बात बिगड़ी तो एक साल पहले थाटीपुर थाने में नीलम ने फिर अजय के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की थी. उसी के राजीनामे को लेकर वह अजय को पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही थी. अजय ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली थी. मंगलवार शाम सात बजे के लगभग अजय ने प्रेमिका नीलम को अपने घर बुलाया.

प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए कर दी हत्या, गिरफ्तार

प्रेमिका के घर आने के बाद वह उसे दुकान में लेकर गया. यहां दोनों के बीच विवाद हुआ, जिस पर अजय ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह सीधे वहां से निकलकर मुरार थाना पहुंचा और हत्या करने की जानकारी दी. उसके हत्या की कहानी सुनाते ही पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. तत्काल पुलिस की टीम बैजल कोठी स्पॉट पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ग्वालियर। युवक ने अपनी ही प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद खुद आरोपी मुरार थाने जा पहुंचा, जहां उसने पुलिस को बताया कि उसने एक ब्लैकमेलर युवती की हत्या की है. यह सुनकर पुलिस हैरत में पड़ गई. पुलिस तत्काल स्पॉट पर पहुंची तो वहां युवती का शव पड़ा मिला. घटना बैजल कोठी मुरार की है. युवती और हत्या आरोपी के बीच पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस.

प्रेमिका ने प्रेमी पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप
दरअसल, मुरार के बैजल कोठी निवासी अजय सिंह तोमर घर में ही किराना की दुकान चलाता है. उसका मुरार में ही रहने वाली 26 वर्षीय नीलम राजपूत से बीते पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ कारणों से दोनों के बीच संबंध खराब हो गए और वर्ष 2018 में नीलम ने अजय पर मुरार थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद दोनों में सुलह हो गई. हालांकि मामला कोर्ट में विचाराधीन रहा.

रुपयों के लिए युवक को ब्लैकमेल कर रही थी प्रेमिका
इसी बीच फिर बात बिगड़ी तो एक साल पहले थाटीपुर थाने में नीलम ने फिर अजय के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की थी. उसी के राजीनामे को लेकर वह अजय को पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही थी. अजय ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली थी. मंगलवार शाम सात बजे के लगभग अजय ने प्रेमिका नीलम को अपने घर बुलाया.

प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए कर दी हत्या, गिरफ्तार

प्रेमिका के घर आने के बाद वह उसे दुकान में लेकर गया. यहां दोनों के बीच विवाद हुआ, जिस पर अजय ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह सीधे वहां से निकलकर मुरार थाना पहुंचा और हत्या करने की जानकारी दी. उसके हत्या की कहानी सुनाते ही पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. तत्काल पुलिस की टीम बैजल कोठी स्पॉट पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.