ग्वालियर। शहर के उपनगर थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदी पार टाल इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक विजय के परिवार का आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष ने मिलकर उसकी हत्या की है जबकि पुलिस के मुताबिक मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन विजय के घर वालों ने उसके ससुराल वालों के साथ post mortem house के बाहर मारपीट भी की.
चरित्र शंका में पति ने पत्नी पर चाकू से किए सात वार, इलाज के दौरान मौत
ससुराल वालों ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस ने किसी तरह से उनको अलग अलग किया. पता चला है कि करीब डेढ़ दशक पहले विजय और रचना की शादी हुई थी. विजय के ससुराल वालों का कहना है कि वह कुछ करता नहीं था और शराब पीता रहता था इसलिए ससुराल पक्ष के लोग ही उसका खर्चा पानी उठाया करते थे. इस बीच शनिवार को विजय और रचना में विवाद भी हुआ था. सुबह उसकी मौत हो गई. पत्नी का कहना है कि उसने यानी विजय ने फांसी लगाई है जबकि विजय के घर वाले पत्नी और उसके मायके पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पोस्ट मॉर्टम हाउस के बाहर दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करते भी नजर आए.
दशरथ और अजय पर ससुराल वालों पर लगाया आरोप
पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. विजय के ससुराल वालों का कहना है कि दशरथ और अजय ने उनके साथ मारपीट की है और यह लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. झगड़े की बात स्वीकारते हुए पुलिस ने कहा है कि मामूली रूप से दोनों पक्षों में हाथापाई हुई थी लेकिन दोनों को शांत करा दिया गया है.