ग्वालियर(भाषा)। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना गजनी से की है. श्रीनिवास बीवी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2008 में आई फिल्म ‘गजनी’ के मुख्य किरदार की तरह हैं जिसे भूलने की बीमारी थी. उन्होंने कहा वैसे ही सिंधिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने पिछले बयानों को भूल गए हैं. सिंधिया के गढ़ माने जाने वाले शहर में श्रीनिवास ने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दूरदर्शी बताते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को आगाह कर दिया था.
सिंधिया को भूलने की बीमारी: गौरतलब है कि सिंधिया मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे उन्होंने सोमवार को राहुल गांधी के दलबदलू नेताओं के बारे में दिए गए एक बयान का उत्तर देते हुए कहा कि वह अब ‘‘ट्रोल होने तक सीमित’’ हैं. श्रीनिवास ने बृहस्पतिवार रात को कहा, ‘‘सिंधिया ‘गजनी’ फिल्म के मुख्य किरदार के तरह हैं जो चीजें भूल जाता था. सिंधिया मोदी के खिलाफ दिए गए अपने बयानों और भाषणों को भूल गए हैं.’’
भारत जोड़ो यात्रा से डरी बीजेपी: युवा कांग्रेस के नेता ने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने से भारतीय जनता पार्टी डर गई है. श्रीनिवास ने कहा कि राहुल गांधी एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं जिन्होंने सरकार को कोरोना वायरस, नोटबंदी, कृषि कानूनों और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रतिकूल प्रभावों जैसे मुद्दों पर सतर्क कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराकर सरकार ने देश में लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की है.
श्रीनिवास ने कांग्रेस द्वारा कारोबारी समूह पर लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए सवाल किया, ‘‘एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास जारी हैं. अडाणी कंपनी को एलआईसी या एसबीआई से 20,000 करोड़ रुपये कहां से मिले? क्या पीएफ का पैसा सुरक्षित है?" हालांकि अडाणी समूह ने इन आरोपों का खंडन किया है.