ग्वालियर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते सभी जगहों पर लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जा रहा है. ऐसे में गरीब और मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में शहर का युवा वर्ग इन लोगों की मदद के लिए आगे आया है. जो लॉकडाउन की शुरुआत से ही खाने-पीने की सामग्री और राशन जरुरतमंदों तक पहुंचाने में लगा हुआ है.
यूथ ब्रिगेड अपनी कार से राशन के पैकेट तैयार करके स्लम्स एरिया में पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ये युवा अब तक करीब 2 हजार लोगों को राशन बांट चुके हैं. इनका कहना है कि जब तक लॉकडाउन जारी है, तब तक हम गरीबों के घर तक राशन पहुंचाते रहेंगे. हालांकि इस दौरान कुछ लापरवाही भी देखने को मिली है. इतने क्षेत्रों में जाने के बावजूद ये युवा ने खुद की सुरक्षा में कौताही बरत रहे हैं. फील्ड पर होने पर भी मास्क नहीं लगाया, जो संक्रमण को दावत देना जैसा है.