ग्वालियर। शहर के फूल बाग परिसर स्थित गांधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) के बाहर युवक-युवतियों ने जमकर हंगामा किया. यह हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग आधा घंटे तक चलता रहा. वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. युवतियों में से एक ने युवक का गिरेबान कसकर पकड़ रखा था. वही उसकी बीच-बीच में चांटे से पिटाई भी की जा रही थी. यह सभी लोग भिंड के रहने वाले हैं. लड़कियों के साथ जिस युवक को पकड़ा गया है. वह एक कार से चिड़ियाघर आया था.
लड़कियों ने फोन कर लड़के को बुलाया चिड़ियाघर
वहीं लड़कियों में से एक ने इस युवक से अपने संबंधों की बात स्वीकार की है, लेकिन उसका कहना है कि वसीम खान नामक यह युवक कई लड़कियों के साथ रिलेशन में है. अपने परिजनों के दोस्त के इस बेटे यानी वसीम खान से एक लड़की रिलेशन में थी, लेकिन उसने बाद में इस युवक से उसने अपने संबंध खत्म कर दिए थे. वसीम खान लड़की को उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई दिनों से प्रताड़ित कर रहा था. चर्चा के मुताबिक लड़कियों ने ही इस युवक को फोन करके चिड़िया घर पर बुलाया था. इसके बाद उन्होंने लोगों की मदद से वसीम खान को पकड़ लिया और उसकी जमकर मारपीट की. इसके बाद पड़ाव पुलिस को बुलाकर उसको सुपुर्द कर दिया.
युवक को पीटा
मामला अलग-अलग धर्म का देख वहां हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी पहुंच गए. उन्होंने भी वसीम खान से लड़कियों को परेशान करने की वजह पूछी और पुलिस को इस मामले में सख्ती से पेश आने की हिदायत दी. जिस लड़की को युवक परेशान कर रहा था. उसने वसीम खान की पिटाई की. वहीं उसके साथ आई लड़की ने भी वसीम खान को पीटा. दूसरी लड़की का कहना था कि वसीम खान ने उस पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाया था. फिलहाल पुलिस वसीम खान से लड़की के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो हासिल करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है की लड़कियों के बयान के आधार पर जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी वह की जाएगी.