ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में एक मकान पर छापा मारकर ब्रांडेड कंपनियों के नकली कॉस्मेटिक बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी आशुतोष मिश्रा ने फ्लिपकार्ट कंपनी से अनुबंध कर रखा था, जो लोग फ्लिपकार्ट के जरिए कॉस्मेटिक सामान मंगाते थे, उन्हें निकालकर आरोपी उसमें दिल्ली से बना डुप्लीकेट ओले और लोरियल कंपनी का नकली कॉस्मेटिक भर देते थे.
क्राइम ब्रांच की पुलिस ने कंपनी के एक मैनेजर की शिकायत पर आशुतोष को पकड़ने का जाल बिछाया था. जिन कंपनियों के माल बरामद किए गए हैं, उसमें ओले इंदुलेखा, लैक्मे, लोरियल हेयर रिमूवर, हेयर ऑयल, माइस्चराइजर, बॉडी लोशन आदि शामिल है.
आशुतोष अपने दिल्ली में रहने वाले कुछ नजदीकियों की मदद से डुप्लीकेट ब्रांडेड कंपनियों का सामान लाता था और फ्लिपकार्ट से अनुबंध होने के कारण उसे असली और ब्रांडेड माल निकाल कर उसमें ग्राहकों को नकली कॉस्मेटिक सामान देता था. इस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी क्राइम ब्रांच पुलिस जांच कर रही है. मौके से पुलिस ने दो लाख का डुप्लीकेट सामान बरामद किया है.