ग्वालियर। डबरा रेलवे स्टेशन की ओएचई लाइन पर चढ़े युवक को नीचे उतार लिया गया है. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को टॉवर वैगन की मदद से उतारा गया. 25 हजार केवीए लाइन पर चढ़ने वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है. कड़ी मशक्कत के बाद भी रेलवे कर्मचारी-अधिकारी उसे नीचे नहीं उतार पाए थे, जब विद्युत विभाग का ओएचई स्टॉप मौके पर टावर वैन लेकर पहुंचा, तब जाकर युवक को नीचे उतारने में सफलता मिली है.
इससे पहले लोको पायलट ने युवक को ओएचई लाइन पर चढ़ा देखा था, जिसके तुरंत बाद लोको पायलट ने स्टेशन प्रबंध एवं कंट्रोल रूम को युवक के ओएचई लाइन पर चढ़ने की सूचना दी थी, खबर लगने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक को उतारने की कोशिश करने लगे. इस दौरान कुछ कर्मचारी घायल भी हुए हैं.
युवक को नीचे उतारने से पहले रेलवे अधिकारियों ने आनन-फानन में रेलवे मंडल झांसी से ओएचई लाइन को शटडाउन कराया था. युवक के हंगामे के दौरान करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा. राजधानी दुरंतो जैसे ट्रेनें कोटा रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी रहीं. युवक को नीचे उतारने के बाद एंबुलेंस की सहायता से सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है.