ग्वालियर। वर्कशॉप सिम्स हास्पिटल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ग्वालियर एमपी ब्लड प्रेशरग्वालियर। सिम्स हॉस्पिटल में वर्ल्ड हाइपर टेंशन डे के मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक वर्कशॉप रखी. इस मौके पर IMA के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ हरी सिंह कुशवाह सहित कई विशेषज्ञ मौजूद रहे.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में वर्ल्ड हाइपर टेंशन डे पर आम जनता को ब्लड प्रेशर के दुष्प्रभाव के लिए जागरूक करने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई. कार्डियोलॉजिस्ट दुष्यन्त देव ने ब्लड प्रेशर के कारण हृदय रोग होने की संभावना जताई. वहीं किडनी स्पेशलिस्ट डॉ सोनू पाटिल ने बल्ड प्रेशर से गुर्दे खराब होना बताया है.
न्यूरोलॉजिस्ट जयदीप शर्मा ने बताया कि अनियमित दिनचर्या और असंतुलित भोजन डायबिटीज और ब्लड प्रेशर का मुख्य कारण है. ब्लड प्रेशर की बीमारी कभी ठीक नहीं होती, इसका बचाव केवल संतुलित आहार और नियमित व्यायाम ही है.