ग्वालियर। जिले के बिलौआ कस्बे में खदान पर काम करने वाले एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के समय युवक पत्थर से भरे एक डंपर को बैक कराने के लिए सड़क पर खड़ा हुआ था. इस दौरान दूसरी तरफ से बैक हो रहे पत्थर से भरे डंपर की चपेट में युवका आ गया. जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने मौके पर प्रदर्शन किया. वहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह समझाइश देकर आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन खत्म कराया. दरअसल बिलौआ इलाके में दर्जनों खदानें हैं. उन्हीं में से एक पर धर्मेंद्र पाल नामक युवक काम करता था.
बता दें कि मृतक धर्मेंद्र पाल की दो बेटी हैं. घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा है. परिजनों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, और सड़क पर जाम लगा दिया. हालांकि पूर्व मंत्री इमरती देवी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए मदद का भरोसा भी दिलाया. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और खदान मालिक से मुआवजा दिलाने की मांग की है. हालांकि मुआवजे की कुछ राशि दे दी गई है.