ETV Bharat / state

लकड़ी चोरों ने वन आरक्षक की गोली मारकर की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - Aaron Police Station Area

ग्वालियर जिले के आरोन थाना क्षेत्र के करही जंगल लकड़ी चोरों को पकड़ने गए वन आरक्षक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.

gwalior
ग्वालियर
author img

By

Published : May 4, 2020, 1:26 PM IST

ग्वालियर। जिले के आरोन थाना क्षेत्र के करही जंगल में अज्ञात बदमाशों ने एक वन आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. वनरक्षक दीपू राणा गांव के दो चौकीदारों के साथ लकड़ी चोरों का पीछा कर रहे थे, तभी घात लगाकर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. गोली लगने से उनकी मौत हो गई.

घाटीगांव वन चौकी में पदस्थ दीपू सिंह राणा को सूचना मिली थी कि, कुछ मोगिया समाज के लोग जंगल में वन विभाग की लकड़ी काटने गए हैं. इस सूचना पर उन्होंने अपने साथ गांव के दो चौकीदारों को लिया और मोटरसाइकिल से कराई के जंगल में चले गए, उन्हें देखकर बदमाश भाग गए. पीछा करते समय जब आरक्षक राणा अपने साथियों के साथ वापस लौट रहे थे, तभी झाड़ियों से किसी बदमाश ने उन पर गोली चला दी, जो उनके सीने में लगी.

गंभीर हालत में उन्हें घाटीगांव वन चौकी पर लाया गया, वहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया. लेकिन अस्पताल में परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में बदमाशों की तलाश की जा रही है. वन विभाग ने अपने आरक्षक को होनहार बताते हुए उसकी मौत पर गहरा दु:ख जताया है.

ग्वालियर। जिले के आरोन थाना क्षेत्र के करही जंगल में अज्ञात बदमाशों ने एक वन आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. वनरक्षक दीपू राणा गांव के दो चौकीदारों के साथ लकड़ी चोरों का पीछा कर रहे थे, तभी घात लगाकर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. गोली लगने से उनकी मौत हो गई.

घाटीगांव वन चौकी में पदस्थ दीपू सिंह राणा को सूचना मिली थी कि, कुछ मोगिया समाज के लोग जंगल में वन विभाग की लकड़ी काटने गए हैं. इस सूचना पर उन्होंने अपने साथ गांव के दो चौकीदारों को लिया और मोटरसाइकिल से कराई के जंगल में चले गए, उन्हें देखकर बदमाश भाग गए. पीछा करते समय जब आरक्षक राणा अपने साथियों के साथ वापस लौट रहे थे, तभी झाड़ियों से किसी बदमाश ने उन पर गोली चला दी, जो उनके सीने में लगी.

गंभीर हालत में उन्हें घाटीगांव वन चौकी पर लाया गया, वहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया. लेकिन अस्पताल में परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में बदमाशों की तलाश की जा रही है. वन विभाग ने अपने आरक्षक को होनहार बताते हुए उसकी मौत पर गहरा दु:ख जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.