ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को ग्वालियर-झांसी रेल खंड के बीच बुंदेलखंड एक्सप्रेस के डिपार्चर और अराइवल को पूरे महिला स्टॉफ द्वारा संचालित किया जाएगा. इसमें लोको पायलट से लेकर महिला सुरक्षाकर्मी, महिला पुलिस और महिला गार्ड ही तैनात रहेंगी.
महिला स्टॉफ संचालित करेगी बुंदेलखंड एक्सप्रेस
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को झांसी से ग्वालियर पहुंचने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस को लेकर महिला कर्मचारियों की टीम ग्वालियर पहुंचेगी. वहीं ग्वालियर से रात को रवाना होने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस को भी महिला स्टॉफ द्वारा ही संचालित किया जाएगा.
महिला दिवस: महिलाओं के संगठन ने बदली गांव की तस्वीर
इसके अलावा महिलाओं के लिए निबंध प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसके पीछे रेलवे का मानना है कि महिलाएं किसी भी तरह से पुरुषों से कम नहीं है. वह हर क्षेत्र में पुरुषों को बराबरी की टक्कर दे रही हैं. रेल संचालन जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य को भी महिला लोको पायलट बखूबी निभा रही हैं. इसलिए यह कार्यक्रम विशेष तौर पर आयोजित किए जा रहे हैं.