ETV Bharat / state

ग्वालियर में संगीन अपराधों में लगातार बढ़ रही महिलाओं की भागीदारी, चौंका देंगे आंकड़े

ग्वालियर में आए दिन लूट, हत्या, दुष्कर्म और नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे संगीन अपराधों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अपराधों में सबसे ज्यादा युवा शामिल हैं. इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि इन युवाओं को अपराधिक अंजाम देने में महिलाएं भी साथ दे रही हैं.

gwalior police control
ग्वालियर पुलिस कंट्रोल
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 8:36 PM IST

ग्वालियर। बीहड़ और बागियों के लिए बदनाम रहा ग्वालियर चंबल अंचल में अब संगीन अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन संगीन अपराधों में अब महिलाओं (gwalior women participation in crime increasing) की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. मतलब लोगों के साथ अब महिलाएं भी अपराधों की दुनिया में कदम रख रही हैं. हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण ,मानव तस्करी और नशे के सामान की तस्करी जैसे संगीन अपराधों में महिलाएं पकड़ी जा रही हैं. अगर एक साल के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो जनवरी से लेकर नवंबर के बीच 100 से अधिक महिलाएं अपराधों में पकड़ी गई हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यह आंकड़ा का समाज के लिए काफी हैरान करने वाला है.

ग्वालियर में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ

पुलिस प्रणाली पर खड़े हो रहे सवाल
आए दिन लूट, हत्या, दुष्कर्म और नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले आ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे संगीन अपराधों को लेकर पुलिस (gwalior police action) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अपराधों में सबसे ज्यादा युवा शामिल हैं. इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि इन युवाओं को अपराधिक अंजाम देने में महिलाएं भी साथ दे रही हैं. महिलाओं की भागीदारी को लेकर जिले में हुए अलग-अलग अपराधों में यह निकलकर सामने आया है कि हत्या और हत्या के प्रयास जैसे अधिकांश इलाकों में अवैध संबंध और पैसा या संपत्ति है.

क्या कहते हैं एक साल आंकड़े देखें
पिछले एक सालों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो हत्या, हत्या के प्रयास, देह व्यापार, दुष्कर्म जैसी अन्य मामलों में सबसे ज्यादा मुख्य भूमिका महिलाओं की रही है. हत्या और हत्या के प्रयास की कुल 35 वारदात एक साल में महिलाओं के द्वारा की गई हैं. इनमें महिलाएं मुख्य आरोपी भी रही हैं. कुछ महिलाएं अवैध संबंध, पैसा और संपत्ति का विवाद में भी शामिल हैं. 35 में से 9 वारदात ऐसी थीं, जिनमें महिलाओं ने अपने पति की हत्या की या हत्या करवाने में शामिल रहीं.

इन नशों की तस्करीं कर रहीं महिलाएं
दुष्कर्म के कुछ मामलों में आरोपियों की मां भी मिल पाई गई है. इन मामलों में कुछ पीड़िताएं नाबालिग थीं, जिनके साथ महिलाओं ने अपराध किया. मादक पदार्थों की तस्करी में महिला अपराधियों की संख्या बढ़ रही है. इस साल आठ महिलाएं ऐसी पकड़ी गईं, जो सूखे नशे का सामान और अवैध शराब की तस्करी में पकड़ी गई हैं. पिछले साल से यह संख्या अधिक है. कुछ तस्कर ऐसी पकड़े गए, जिन्होंने महिला तस्करों का नाम लिया. यह महिला तस्कर (gwalior crime statics 2021) अभी तक नहीं पकड़ी गई. कुछ महिला अपराधी खुद नशा करती हैं.

MP में भ्रूण लिंग परीक्षण पर 10 साल की सजा का प्रस्ताव, सूचना देने वालों पर होगी लाखों के इनाम की बारिश

देह व्यापार कर रहीं महिलाएं
देह व्यापार और मानव तस्करी में अधिकांश महिलाएं-पुरुष पाए गए हैं. दो महिला मानव तस्करी में शामिल रहीं. इनमें एक महिला वह थी, जिसमें 13 साल की बच्ची का अपहरण कर हरियाणा में अपने भाई से शादी करवा दी थी. मारपीट और धमकाने के मामले में महिला अपराधियों की संख्या 100 से अधिक है. इन मामलों में पड़ोसियों और परिजनों से झगड़े में भी महिलाएं आरोपी बनी हैं.

जनवरी से लेकर दिसंबर तक कितनी महिला अपराधी पकड़ीं गईं

  • देह व्यापार और मानव तस्करी: 16
  • मानक पदार्थों की तस्करी: 11
  • हत्या का प्रयास: 21
  • अपरहण: 22
  • दुष्कर्म: 24
  • हत्या: 14
  • चोरी: 15
  • ठगी: 04
  • लूट: 02

ग्वालियर। बीहड़ और बागियों के लिए बदनाम रहा ग्वालियर चंबल अंचल में अब संगीन अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन संगीन अपराधों में अब महिलाओं (gwalior women participation in crime increasing) की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. मतलब लोगों के साथ अब महिलाएं भी अपराधों की दुनिया में कदम रख रही हैं. हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण ,मानव तस्करी और नशे के सामान की तस्करी जैसे संगीन अपराधों में महिलाएं पकड़ी जा रही हैं. अगर एक साल के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो जनवरी से लेकर नवंबर के बीच 100 से अधिक महिलाएं अपराधों में पकड़ी गई हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यह आंकड़ा का समाज के लिए काफी हैरान करने वाला है.

ग्वालियर में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ

पुलिस प्रणाली पर खड़े हो रहे सवाल
आए दिन लूट, हत्या, दुष्कर्म और नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले आ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे संगीन अपराधों को लेकर पुलिस (gwalior police action) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अपराधों में सबसे ज्यादा युवा शामिल हैं. इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि इन युवाओं को अपराधिक अंजाम देने में महिलाएं भी साथ दे रही हैं. महिलाओं की भागीदारी को लेकर जिले में हुए अलग-अलग अपराधों में यह निकलकर सामने आया है कि हत्या और हत्या के प्रयास जैसे अधिकांश इलाकों में अवैध संबंध और पैसा या संपत्ति है.

क्या कहते हैं एक साल आंकड़े देखें
पिछले एक सालों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो हत्या, हत्या के प्रयास, देह व्यापार, दुष्कर्म जैसी अन्य मामलों में सबसे ज्यादा मुख्य भूमिका महिलाओं की रही है. हत्या और हत्या के प्रयास की कुल 35 वारदात एक साल में महिलाओं के द्वारा की गई हैं. इनमें महिलाएं मुख्य आरोपी भी रही हैं. कुछ महिलाएं अवैध संबंध, पैसा और संपत्ति का विवाद में भी शामिल हैं. 35 में से 9 वारदात ऐसी थीं, जिनमें महिलाओं ने अपने पति की हत्या की या हत्या करवाने में शामिल रहीं.

इन नशों की तस्करीं कर रहीं महिलाएं
दुष्कर्म के कुछ मामलों में आरोपियों की मां भी मिल पाई गई है. इन मामलों में कुछ पीड़िताएं नाबालिग थीं, जिनके साथ महिलाओं ने अपराध किया. मादक पदार्थों की तस्करी में महिला अपराधियों की संख्या बढ़ रही है. इस साल आठ महिलाएं ऐसी पकड़ी गईं, जो सूखे नशे का सामान और अवैध शराब की तस्करी में पकड़ी गई हैं. पिछले साल से यह संख्या अधिक है. कुछ तस्कर ऐसी पकड़े गए, जिन्होंने महिला तस्करों का नाम लिया. यह महिला तस्कर (gwalior crime statics 2021) अभी तक नहीं पकड़ी गई. कुछ महिला अपराधी खुद नशा करती हैं.

MP में भ्रूण लिंग परीक्षण पर 10 साल की सजा का प्रस्ताव, सूचना देने वालों पर होगी लाखों के इनाम की बारिश

देह व्यापार कर रहीं महिलाएं
देह व्यापार और मानव तस्करी में अधिकांश महिलाएं-पुरुष पाए गए हैं. दो महिला मानव तस्करी में शामिल रहीं. इनमें एक महिला वह थी, जिसमें 13 साल की बच्ची का अपहरण कर हरियाणा में अपने भाई से शादी करवा दी थी. मारपीट और धमकाने के मामले में महिला अपराधियों की संख्या 100 से अधिक है. इन मामलों में पड़ोसियों और परिजनों से झगड़े में भी महिलाएं आरोपी बनी हैं.

जनवरी से लेकर दिसंबर तक कितनी महिला अपराधी पकड़ीं गईं

  • देह व्यापार और मानव तस्करी: 16
  • मानक पदार्थों की तस्करी: 11
  • हत्या का प्रयास: 21
  • अपरहण: 22
  • दुष्कर्म: 24
  • हत्या: 14
  • चोरी: 15
  • ठगी: 04
  • लूट: 02
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.