ग्वालियर। जिले में पति के इलाज के लिए उधारी की रकम चुकाने में देरी होने पर सूदखोर ने महिला की इज्जत का सौदा कर डाला. जब महिला को प्रस्ताव ठुकरा दिया तो सूदखोर ने उसके घर जाकर महिला को डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया. और किसी को कुछ बताने पर उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी.
यह है पूरा मामला-
- मजदूर महिला के साथ बलात्कार का मामला गिरवाई थाना इलाके का है.
- पीड़िता ने आरोपी से उसके पति के इलाज के लिये 20 हजार रुपये उधार लिए थे.
- पीड़ित महिला ने पति के ठीक होते ही रकम चुकाने की बात कही थी, लेकिन एक माह के बाद आरोपी उससे पैसे की मांग करने लगा.
- आरोपी ने पैसे के बदले महिला से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही.
- महिला के मना करने पर आरोपी और उसके भाई ने घर घुसकर महिला के साथ बलात्कार किया.
- कुछ दिन बाद आरोपी फिर से महिला के घर आया और पति को जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ फिर से बलात्कार किया.
- पीड़ित महिला ने गिरवाई थाने में जाकर दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
- दोनों आरोपी फरार है, पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है.