ETV Bharat / state

इलाज के दौरान अस्पताल में महिला की मौत, अलाव तापने के दौरान घर में लगी थी गोली

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 3:49 PM IST

ग्वालियर में महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है, महिला को अलाव तापने के दौरान गोली लग गई थी.

woman-will-die-during-treatment-after-being-shot-in-gwalior
महिला की मौत

ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के न्यू ग्रासिम विहार कॉलोनी चार शहर का नाका क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई. महिला 2 और 3 जनवरी की दरमियानी रात घर में अलाव ताप रही थी, जिसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई. महिला के बेटे का पड़ोसियों से कुछ विवाद हुआ था. इस पर उन्होंने घर आकर फायरिंग की थी. यह गोली महिला को पेट में लगी थी.

महिला की मौत

मामले में फरियादी पक्ष की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. महिला राजकुमारी राजपूत अपने घर में थी. तभी आरोपी धीरज राठौर शुभम त्यागी और जय भान लोधी सहित एक अन्य ने आकर उनके यहां फायरिंग की थी. महिला का बेटा उस समय घर पर नहीं था, लेकिन बाद में वह घर पहुंचा और अपनी मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. रविवार को ही महिला राजकुमारी का अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था.

फरियादी पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने मामूली विवाद के चलते 2 दिन के भीतर युवक की हत्या की धमकी दी थी. उन्होंने तय समय पर घर आकर फायरिंग भी की. जिसका खामियाजा महिला को उठाना पड़ा. पुलिस ने संदेह के आधार पर फिलहाल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी तस्दीक की जा रही है.

ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के न्यू ग्रासिम विहार कॉलोनी चार शहर का नाका क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई. महिला 2 और 3 जनवरी की दरमियानी रात घर में अलाव ताप रही थी, जिसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई. महिला के बेटे का पड़ोसियों से कुछ विवाद हुआ था. इस पर उन्होंने घर आकर फायरिंग की थी. यह गोली महिला को पेट में लगी थी.

महिला की मौत

मामले में फरियादी पक्ष की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. महिला राजकुमारी राजपूत अपने घर में थी. तभी आरोपी धीरज राठौर शुभम त्यागी और जय भान लोधी सहित एक अन्य ने आकर उनके यहां फायरिंग की थी. महिला का बेटा उस समय घर पर नहीं था, लेकिन बाद में वह घर पहुंचा और अपनी मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. रविवार को ही महिला राजकुमारी का अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था.

फरियादी पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने मामूली विवाद के चलते 2 दिन के भीतर युवक की हत्या की धमकी दी थी. उन्होंने तय समय पर घर आकर फायरिंग भी की. जिसका खामियाजा महिला को उठाना पड़ा. पुलिस ने संदेह के आधार पर फिलहाल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी तस्दीक की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.