ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खाए बुजुर्ग महिला के थप्पड़, जानिए क्या रही वजह - बुजुर्ग महिला के खाए थप्पड़

मध्यप्रदेश की राजनीति में अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बुजुर्ग महिला के हाथों थप्पड़ खाए हैं. यह बात आपको बड़ी अजीब लग रही होगी. बता दें कि बुजुर्ग महिला के ये थप्पड़ नाराजगी नहीं बल्कि दुलार और स्नेह के हैं. ऊर्जा मंत्री का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Woman slapped Energy Minister
ऊर्जा मंत्री ने खाए थप्पड़
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 1:55 PM IST

ऊर्जा मंत्री ने खाए थप्पड़

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बुजुर्ग महिला के हाथों थप्पड़ खाए हैं. इस घटना का वीडियो भी बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन ये थप्पड़ महिला ने किसी परेशानी के चलते गुस्से से नहीं बल्कि दुलार से मारे हैं.

अम्मा पहले मेरी पिटाई कर लो: दरअसल, मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इसी का जायजा लेने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में खुले केंद्र पर पहुंचे थे. यहां सैकड़ों की तादाद में महिलाएं योजना का फॉर्म भर रही थीं. इसी दौरान तोमर एक बुजुर्ग महिला का हालचाल जाने के लिए उसके पास गए. उन्होंने कहा, 'अम्मा पहले मेरी पिटाई कर लो.' इसके बाद मंत्री बुजुर्ग महिला के हाथ पकड़कर अपने गालों पर थप्पड़ लगाते नजर आए.
बुजुर्ग महिला ने दिया आशीर्वाद: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अपनापन देखकर बुजुर्ग महिला ने उन्हें आशीर्वाद दिया. उनके सिर पर हाथ फेरा. तोमर ने कहा, 'आपके आशीर्वाद से ही मैं आज इस मुकाम पर हूं. हमेशा से मेरी प्राथमिकता रही है कि माता और बहनों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. यही कारण है कि मैं हर वक्त अपने लोगों का और यहां की जनता का ख्याल रखता हूं.'

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं: गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री तोमर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वे अक्सर ऐसे काम करते हैं, जो मीडिया की सुर्खियां बन जाते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देजनर तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र में अभी से सक्रिय हो गए हैं. वे जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. वे कभी गरीब घर के दरवाजे पर बैठकर रोटी मांगते हैं तो कभी किसी महिला के पैर छूते हुए नजर आते हैं.

ऊर्जा मंत्री ने खाए थप्पड़

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बुजुर्ग महिला के हाथों थप्पड़ खाए हैं. इस घटना का वीडियो भी बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन ये थप्पड़ महिला ने किसी परेशानी के चलते गुस्से से नहीं बल्कि दुलार से मारे हैं.

अम्मा पहले मेरी पिटाई कर लो: दरअसल, मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इसी का जायजा लेने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में खुले केंद्र पर पहुंचे थे. यहां सैकड़ों की तादाद में महिलाएं योजना का फॉर्म भर रही थीं. इसी दौरान तोमर एक बुजुर्ग महिला का हालचाल जाने के लिए उसके पास गए. उन्होंने कहा, 'अम्मा पहले मेरी पिटाई कर लो.' इसके बाद मंत्री बुजुर्ग महिला के हाथ पकड़कर अपने गालों पर थप्पड़ लगाते नजर आए.
बुजुर्ग महिला ने दिया आशीर्वाद: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अपनापन देखकर बुजुर्ग महिला ने उन्हें आशीर्वाद दिया. उनके सिर पर हाथ फेरा. तोमर ने कहा, 'आपके आशीर्वाद से ही मैं आज इस मुकाम पर हूं. हमेशा से मेरी प्राथमिकता रही है कि माता और बहनों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. यही कारण है कि मैं हर वक्त अपने लोगों का और यहां की जनता का ख्याल रखता हूं.'

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं: गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री तोमर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वे अक्सर ऐसे काम करते हैं, जो मीडिया की सुर्खियां बन जाते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देजनर तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र में अभी से सक्रिय हो गए हैं. वे जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. वे कभी गरीब घर के दरवाजे पर बैठकर रोटी मांगते हैं तो कभी किसी महिला के पैर छूते हुए नजर आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.