ग्वालियर। घर के बाहर आग ताप रही एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गई है. घटना के बाद परिजनों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है. घायल महिला के परिजनों ने संदिग्ध लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हजीरा थाना क्षेत्र के न्यू ग्रासिम बिहार कॉलोनी में रहने वाली 45 वर्षीय राजकुमारी राजपूत नाम की महिला अपने घर के बाहर आग ताप रही थी. संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गई. घायल महिला के पति का आरोप है कि एक साल पहले पड़ोस में रहने वाले धीरज राठौर से उनके बेटे का झगड़ा हुआ था. उसी रंजिश के चलते गोली मारी है.
पढ़ें- डकैतों का इतिहास सुनाएगा भिंड का अनोखा म्यूजियम
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला के परिजनों ने जिन लोगों का नाम बताया है, वे उनकी जांच कर रहे हैं. जो भी जांच के दौरान सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.