ग्वालियर। जिले में महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, एक बार फिर एक महिला के साथ हैवानियत हुई, महिला को अकेला पाकर एक बदमाश घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाश उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पड़ोसी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए जब टीम उसके घर पहुंची, तो पता चला कि आरोपी पहले ही ग्वालियर के लिए पैदल निकल गया है. पुलिस ने उसका पीछा कर उसे धर दबोचा. फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, फिर उसे जेल भेज दिया जाएगा.
ग्वालियर में शहीद सैनिक की पत्नी के साथ दुष्कर्म
शहर में महिलाओं के प्रति अपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी रोकथाम के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी बदमाश वारदात को अंजाम दे देते हैं.