ETV Bharat / state

डॉक्टर ने आनन-फानन में बदलवाया नर्सिंग होम, इलाज शुरू होने से पहले ही महिला की मौत

ग्वालियर में एक निजी डॉक्टर पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान लापरवाही बरती है, जिस वजह से मरीज की मौत हो गई है.

doctor's negligence
डॉक्टर की लापरवाही से महिला से मौत
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 2:56 PM IST

ग्वालियर। शहर के बालाजी नर्सिंग होम में कल्याण हॉस्पिटल से शिफ्ट की गई एक विवाहिता का इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही की है और भर्ती कराने वाला डॉक्टर आरके गुप्ता अब गायब हो गया है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डॉक्टर की लापरवाही से महिला से मौत
जानकारी के मुताबिक मुरैना के डोमपरा में रहने वाली कृष्णा जाटव ने एक महीने पहले पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था. हालांकि बाद में उसे घर वालों ने समझा-बुझाकर मना लिया था. लेकिन जहरीले पदार्थ के असर से उसे आए दिन उल्टी की शिकायत होती रहती थी. इस परेशानी के चलते महिला के परिजनों ने महिला का इलाज ग्वालियर के पेट रोग विशेषज्ञ डॉ आर के गुप्ता के पास शुरू कराया. डॉ गुप्ता ने महिला को कल्याण हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया लेकिन वहां तीन दिन एडमिट रहने के बाद भी महिला की हालत में कोई फर्क नहीं आया. इस बीच सोमवार शाम को महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई.


ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान काम में लापरवाही पड़ी महंगी, तीन अफसर सस्पेंड


परिजनों के मुताबिक डॉक्टर गुप्ता ने उनसे कहा था कि महिला का ऑपरेशन करना होगा लेकिन जब महिला को निजी नर्सिंग होम बालाजी में शिफ्ट किया गया तो वहां कुछ ही देर बाद उसका निधन हो गया. वहीं बालाजी नर्सिंग होम के डॉक्टर ने परिजोनों को बताया कि महिला यहां मृत हालत में आई थी. उसकी हार्ट बीट भी नहीं चल रही थी. साथ ही ECG भी कोई रिस्पांस नहीं कर रहा था. अचानक हुई महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.

ग्वालियर। शहर के बालाजी नर्सिंग होम में कल्याण हॉस्पिटल से शिफ्ट की गई एक विवाहिता का इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही की है और भर्ती कराने वाला डॉक्टर आरके गुप्ता अब गायब हो गया है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डॉक्टर की लापरवाही से महिला से मौत
जानकारी के मुताबिक मुरैना के डोमपरा में रहने वाली कृष्णा जाटव ने एक महीने पहले पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था. हालांकि बाद में उसे घर वालों ने समझा-बुझाकर मना लिया था. लेकिन जहरीले पदार्थ के असर से उसे आए दिन उल्टी की शिकायत होती रहती थी. इस परेशानी के चलते महिला के परिजनों ने महिला का इलाज ग्वालियर के पेट रोग विशेषज्ञ डॉ आर के गुप्ता के पास शुरू कराया. डॉ गुप्ता ने महिला को कल्याण हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया लेकिन वहां तीन दिन एडमिट रहने के बाद भी महिला की हालत में कोई फर्क नहीं आया. इस बीच सोमवार शाम को महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई.


ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान काम में लापरवाही पड़ी महंगी, तीन अफसर सस्पेंड


परिजनों के मुताबिक डॉक्टर गुप्ता ने उनसे कहा था कि महिला का ऑपरेशन करना होगा लेकिन जब महिला को निजी नर्सिंग होम बालाजी में शिफ्ट किया गया तो वहां कुछ ही देर बाद उसका निधन हो गया. वहीं बालाजी नर्सिंग होम के डॉक्टर ने परिजोनों को बताया कि महिला यहां मृत हालत में आई थी. उसकी हार्ट बीट भी नहीं चल रही थी. साथ ही ECG भी कोई रिस्पांस नहीं कर रहा था. अचानक हुई महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.