ग्वालियर। दीपावली की छुट्टी मनाने पति के साथ घर जा रही महिला आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. महिला आरक्षक के पति को गंभीर चोटें आई हैं. महिला आरक्षक की मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने मृत आरक्षक के परिवार को एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की है.
उटीला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के इंदरगंज थाने में पदस्थ आरक्षक रुचि शर्मा अपने पति के साथ दीपावली मनाने के लिए छुट्टी लेकर अपने घर जालौन जा रही थी. बुधवार शाम उटीला थाना क्षेत्र के पास हाइवे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार जीप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिस पर दोनों पति-पत्नी दूर जाकर सड़क पर गिर पड़े. जिससे दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रुचि को देखते ही मृत घोषित कर दिया. रुचि के पति जोकि सीआरपीएफ में पदस्थ हैं, उन्हें बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.