ग्वालियर। बीते दिनों युवक से परेशान होकर एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में बुधवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब छात्रा की मां ने लड़के की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी के द्वारा यह कदम उठाने का आरोप लगाए. वही युवक छात्रा को कई दिनों से परेशान कर रहा था, जिसकी शिकायत मृतक छात्रा की मां ने इसकी शिकायत मुरार थाना में की. छात्रा ने खुदकुशी करने से पहले अपनी मां को फोन कर उस लड़के का फोन आने की बात भी कही थी. छात्रा की मां का आरोप है कि उनकी बेटी को प्रताड़ित करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस अब कार्रवाई नहीं कर रही है.
- आत्महत्या से पहले युवती ने किया था वीडियो कॉल
दरअसल ग्वालियर में 11 फरवरी की शाम मुरार थाना क्षेत्र इलाके के घास मंडी में रहने वाली युवती ने किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी. जिस समय यह घटना हुई युवती की मां-पिता और भाई सागर गए हुए थे. घटना का पता उस समय लगा जब मकान मालिक की पत्नी युवती को खाना देने उसके कमरे में गई थी. घटना से पहले छात्रा ने किसी को वीडियो कॉलिंग कर बात भी की थी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवती के शव की जांच पड़ताल कर उसके मोबाइल को जब्त कर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
सूदखोरों से परेशान व्यापारी ने की आत्महत्या, सीएम को भेजा सुसाइड नोट
- मृतक की मां ने युवक पर लगाए आरोप
मृतक की मां का कहना है कि उनकी बेटी तो चली गई लेकिन उसको प्रताड़ना देने वाला युवक अभी भी आजाद घूम रहा है. बुधवार शाम को इस मामले में मृतक की मां ने डीडी नगर में रहने वाले युवक पर उसकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर खुदकुशी जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. युवती की मां का आरोप है कि युवक उसकी बेटी रचना को आए दिन परेशान करता था. उनकी बेटी ने कई बार उन्हें यह बता बताई थी. जिसकी शिकायत उन्होंने मुरार थाने में की. लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया.